प्रेमी से शादी के लिए पत्नी ने रची थी खौफनाक साजिश

आगरा में एक शादीशुदा महिला ने फेसबुक दोस्त से शादी करने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसका खुलासा होने पर लोग दंग रह गए। महिला ने प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक बीएसएनएल में जेटीओ (जूनियर टेलीफोन ऑफिसर) था। पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया।


थाना शाहगंज क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी, दौरैठा नंबर एक निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र नाथूराम की हत्या चार जनवरी की रात को कर दी गई थी। उनका शव रविवार तड़के तकरीबन चार बजे घर से 400 मीटर दूर सौ फुटा रोड पर पड़ा मिला था। उनकी पसलियों पर चोट थी। मृतक के भाई सुशील कुमार वर्मा ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 48 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी भावना, उसके प्रेमी कपिल और मनीष को गिरफ्तार किया है।