आखिर क्या है फिट इंडिया मूवमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की। 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर 'फिट इंडिया मूवमेंट' के साथ देशभर में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम शुरू हुए। योग और स्वच्छता मिशन के बाद यह मिशन कितना हिट होगा और क्या देशवासी फिट होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उसके पहले यह जान लेते हैं कि फिट इंडिया जैसे मूवमेंट की जरूरत क्यों है?