अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव का रोचक आगाज हुआ है। राष्ट्रपति उम्मीदवारी की दौड़ में जिन बड़े नामों को आगे माना जा रहा था, वे आयोवा प्रांत से शुरू हुए पार्टी के आंतरिक चुनाव में पिछड़ गए। इस चुनाव में अमेरिका के एक छोटे से शहर के पूर्व मेयर पेट बटीगीग (38) अप्रत्याशित विजेता बनकर उभरे। डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को आयोवा में चुनाव कराया गया।
युवा नेता बटीगीग को तवज्जो
तकनीकी खामी के कारण देर से आए नतीजों में पार्टी डेलीगेट्स ने 78 साल के बर्नी सैंडर्स और 77 वर्षीय जो बिडेन की जगह इंडियाना के साउथ बेंड शहर के मेयर रह चुके युवा नेता बटीगीग को तवज्जो दी। उन्हें 26.9 फीसद मत मिले। सैंडर्स (25.1 फीसद) दूसरे और सीनेटर एलिजाबेथ वारेन (18.3 फीसद) तीसरे स्थान पर रहीं। उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बताए जा रहे बिडेन 15.6 फीसद वोट के साथ चौथे स्थान पर पिछड़ गए।