नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में बॉलीवुड कलाकारों की बयानबाजी अभी थमी नहीं है। बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव ने अब नागरिकता कानून को लेकर सरकार को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सीएए पर सभी दलों को बैठकर बात करनी चाहिए और इसका शांतिपूर्वक समाधान निकलना चाहिए।
समाजवादी पार्टी एमएलसी डॉ. दिलीप यादव के यहां शिकोहाबाद में आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हास्य कलाकार राजपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे मिशन 2022 में अपनी पार्टी से राजनीति में एंट्री करेंगे और उत्तर प्रदेश से ही चुनाव लड़ेंगे।
राजपाल यादव उत्तर प्रदेश में नदियों में गंदगी पर चिंतित दिखे और कहा कि नदियों की सफाई कराने में सरकार का सहयोग करेंगे। नदियों के लिए वे पूरे विश्व से चंदा मांगेंगे। एक हजार करोड़ रुपया एकत्रित करेंगे और यूपी सरकार को देंगे।