असल मुद्दों से भटक गया चुनाव

शाहीन बाग पर ही बहस होती रही


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। इस बार का चुनाव कई बातों के लिए याद रखा जाएगा। किस तरह ये चुनाव प्रमुख मुददों से हटकर शाहीन बाग, आतंकवाद और पाकिस्तान पर सिमट गया, वो अभूतपूर्व ही रहा। भाजपा और आप के बीच दिल्ली के मुददों से इतर शाहीन बाग पर ही बहस होती रही। खासतौर पर भाजपा केजरीवाल को लेकर बेहद आक्रामक नजर आई। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि चुनाव में किन प्रमुख मुद्दों की अनदेखी हुई।