ताजनगरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी (विश्व धरोहर शहर) बनाने के लिए सेप्ट (सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी) विश्वविद्यालय अहमदाबाद ने अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के सामने रखी। सेप्ट विश्वविद्यालय ने हेरिटेज सिटी के लिए सुझाए गए चारों विकल्पों का प्रस्तुतीकरण किया। इनमें रिवर फ्रंट गार्डन के 12 किमी हिस्से, दरेसी, स्मारकों के पास और सिकंदरा क्षेत्र का हिस्सा सुझाया गया है।
बजट से पहले खुशखबर, ताजनगरी बनेगी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी