दुनिया के सबसे मोटे लड़के ने 4 साल में कम किया 110 किलो वजन

 मोटापा कितना तकलीफदेह हो सकता है या कहें कि जिंदगी बर्बाद कर सकता है। ये दर्द अगर किसी से जानना है तो इंडोनेशिया के आर्या परमाना से पूछा जा सकता है। आर्या को मोटापे की वजह से जितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वो शायद ही किसी की मिली हो। उनके बढ़े वजन की स्थिति ये थी कि उनका नाम दुनिया के सबसे मोटे लड़के में उनका नाम शुमार हुआ है लेकिन अब उनका ये दर्द कम हो गया है। हाल ही में उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने अपना वजन 110 किलो कम कर लिया है। अब वे काफी फिट हो गए हैं। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीरें और वीडियो आर्या के ट्रेनर अदे ने शेयर की है।