दिसंबर माह में जारी अंतिम सूची में शिक्षक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की बजाए कम हो गई। सूची में 1469 शिक्षकों को मताधिकार मिला था। शिकायत, जांच एवं सत्यापन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अंतिम सूची में जहां 369 वोट काटे गए। वहीं 310 नए शामिल हुए हैं। इसके साथ ही 59 वोट कम हो गए। 1410 शिक्षकों को मताधिकार का मौका मिला।
पहली बार जिले से दो प्रत्याशी
एमएलसी चुनाव में जिले से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोट भले ही शिक्षक देंगे, लेकिन भाजपा ने प्रत्याशी उतारकर चुनाव को आम आदमी का चुनाव बना दिया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश वशिष्ठ पर भाजपा ने दांव लगाया है। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गुमान सिंह यादव चंदेल गुट से चुनाव मैदान में हैं
एमएलसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी