नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली के दौरान भाजपा नेता को पीटने वाली मध्य प्रदेश के राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता ने ड्यूटी के दौरान एएसआइ (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) नरेश शर्मा को भी थप्पड़ मारा था।
पुलिस जांच में थप्पड़ मारने की शिकायत को सही पाया गया
पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने की शिकायत पुलिस जांच में सही पाई गई है। गृह विभाग को पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गृह विभाग रिपोर्ट का अध्ययन कर अपनी सिफारिश के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजेगा। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मुख्य सचिव को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
मप्र के राजगढ़ में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान का मामला
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भाजपा की ओर से सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई थी। इस दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक भाजपा नेता को तमाचा मार दिया था। भाजपा नेताओं ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट को लेकर काफी तीव्र विरोध जताया था। एएसआइ शर्मा को थप्पड़ मारने की घटना भी उसी समय की है। शर्मा ने कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। इसकी एसडीओपी से जांच कराई गई, जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई।