ताजमहल के पूर्वी गेट से सटे ताज नेचर वॉक में प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए नई पहल की गई है। वन विभाग ने ताज नेचर वॉक में पर्यटकों के प्लास्टिक बोतलें साथ लाने पर 20 रुपये का टोकन शुरू किया है जो प्रवेश के समय दिया जा रहा है। पर्यटक अगर पानी की खाली बोतल लाकर जमा कर देते हैं तो उन्हें जमा की गई रकम वापस लौटा दी जाती है। नेचर वॉक में पानी की खाली बोतलें यहां-वहां छोड़ने वालों के 20 रुपये लौटाए नहीं जाएंगे।
प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए नई पहल