पुरानी पाइप लाइनें नहीं झेल पा रहीं पानी का दबाव

पेयजल लाइन बुधवार को तीन और जगह से लीक हो गई। इस कारण लगभग एक लाख आबादी को पानी नहीं मिल सका। अयोध्या कुंज, कटरा उमर और आवास विकास सेक्टर 16 में प्रेशर न झेल पाने के कारण पुरानी लाइनें लीक हो गई।


इससे पहले मंगलवार को भैंरो बाजार, नरायच, आवास विकास में लीकेज हुए थे। बुधवार को ताजगंज में सीवर लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे रात भर कटरा उमर में पानी बहकर बर्बाद होता रहा।

अर्जुन नगर के अयोध्या कुं ज में आठ इंच व्यास की पाइप लाइन लीक हो गई, जिससे कॉलोनी में सड़क धंस गई। लीकेज के कारण बहे पानी से कॉलोनी में 6 फुट लंबाई और 4 फुट गहरा गड्ढा हो गया। रात में आपूर्ति के दौरान यहां सड़क पर गंगाजल बहकर बर्बाद हुआ।

दिन में लीकेज की शिकायत पर जलापूर्ति बंद की गई। दोपहर बाद जलकल की टीम पहुंची और रात तक यहां मरम्मत का काम चलता रहा। अयोध्या कुंज के साथ ही कटरा उमर खां, ताजगंज और सेक्टर 16 के लोगों को लीकेज के करण पानी की किल्लत झेलनी पड़ी।