सवारी बनकर बैठे युवकों ने बंदूक दिखाकर उबर कैब लूटी

सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र में सवारी बनकर बैठे तीन युवकों ने उबर कैब चालक से बंदूक दिखाकर लूटपाट की। युवक पटौदी रोड पर सुनसान जगह पर चालक को डरा धमकाकर उतारकर फरार हो गए। मंगलवार देर रात को चालक की सूचना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई। फर्रुखनगर अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस तीसरे की तलाश में जुटी हुई है।


राजस्थान अलवर निवासी 35 वर्षीय समसुद्दीन उबर कंपनी के माध्यम से कैब चलाते हैं। मंगलवार रात को करीब 9.30 बजे सेक्टर-9 बस स्टैंड पर कैब चालक के पास पटौदी के लिए बुकिंग आई। चालक जब बस स्टैंड के पास पहुंचा तो तीन युवक कैब में बैठ गए और पटौदी चलने के लिए कहा। पटौदी रोड पर कुछ दूर चलने के बाद सुनसान जगह पर एक युवक ने चालक की कनपटी पर बंदूक लगाते हुए गाड़ी रोकने को कहा। चालक ने जैसे की कैब रोकी युवकों ने उसे धक्का मारते हुए कैब से नीचे उतार दिया और उसका पर्स और कैब लेकर फरार हो गए।
देर रात को चालक ने किसी तरह पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए वाहनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने कैब की ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर खेड़ा गांव निवासी प्रवीण उर्फ हैप्पी व बिहार के किशनगंज निवासी मोनू की पहचान कर ली। वारदात के बाद अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
------