लोनी गढ़ी कटैया स्थित एक विद्यालय से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसने सबको स्तब्ध कर दिया है। विद्यालय की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ अश्लील हरकतें करता है।
इससे नाराज दर्जनों छात्र-छात्राएं गुरुवार को लोनी तहसील पर पहुंचे और एसडीएम को शिकायत सौंपा। इनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी ने प्रिंसिपल के निलंबन के आदेश दिए हैं।
वहीं छात्र-छात्राओं के तहसील पहुंचने के बाद उनके अभिभावक भी नगर पालिक के दफ्तर पहुंचे। बता दें जिस स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाय है वह स्कूल आठवीं तक है। यहां की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ अश्लील हरकत करता है।