डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्रों को दिया आखिरी मौका, बढ़ाई परीक्षा फॉर्म की तारीख

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 12 जनवरी कर दी है। 16 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।


विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अंतिम तिथि 26 दिसंबर थी, बाद में बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई। इसके बाद सात जनवरी निर्धारित की गई, अब पांच दिन की अवधि और बढ़ा दी गई है।

अभी भी करीब 100 कॉलेजों की लॉगइन आईडी खोली नहीं गई है। संबंधित कॉलेजों ने गत वर्षों का परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गिरजाशंकर शर्मा का कहना है कि छात्र-छात्राओं की मांग पर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है।