कोरोनावायरस को लेकर मथुरा में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। ब्रज के प्रमुख मंदिरों में भी सतर्कता बरती जा रही है। खासकर उन मंदिरों में, जहां बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु आते हैं। उधर, विधवाओं का होली कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया है।
वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि खांसी-जुकाम, बुखारा से पीड़ित श्रद्धालु मंदिर में न आएं। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच होगी। बीमारी न होने पर ही उनको मंदिर में प्रवेश मिलेगा।
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता सौरभ दास ने बताया कि मंदिर में नौ मार्च को होली मनाई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं आएंगे। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने व्यवस्थाएं की हैं।