मथुरा शहर में बुधवार को लगे जाम में फंसी एंबुलेंस में बीमार ढाई वर्षीय बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजन निमोनिया से परेशान बच्ची का उपचार कराने के लिए 108 एंबुलेंस में गोवर्धन से मथुरा ला रहे थे।
टीईटी परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते गोवर्धन रोड पर जाम लगा था, जिसमें एंबुलेंस फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस को जाम से नहीं निकाला जा सका। जाम खुलने के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोवर्धन के गोरिया मठ निवासी अनमोल रिक्शाचालक हैं। उनकी इकलौती ढाई वर्षीय बेटी हेमा को निमोनिया था उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बुधवार की सुबह करीब दस बजे परिजन बच्ची का उपचार कराने के लिए उसे गोवर्धन के सीएचसी ले गए, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. रूपेंद्र सिंह ने बच्ची की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।