9वीं मंजिल से महिला गिरी और फिर आराम से उठकर चली गई

अगर कोई 9वीं मंजिल से गिरे तो उसका क्या हाल होगा। आप कहेंगे कि हड्डियां चकनाचूर हो जाएंगी और तो और जान भी जा सकती है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई महिला नौंवी मंजिल से गिरी और फिर उठ खड़ी हुई तो आप कहेंगे कि ये क्या मजाक है। ये तो हो ही नहीं सकता लेकिन हम आपको बता दें कि ये सच्ची घटना है। एक महिला नौवीं मंजिल से गिर गई और और थोड़ी देर लेटी रही उसके बाद खड़ी हुई और चली गई।


रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला रूस के पश्चिमी साइबेरिया प्रांत के शहर का है। यहां हाल ही में एक महिला इमारत के 9वें माले से नीचे गिर गई। हालांकि बस गनीमत ये रही कि जमीन पर बर्फ होने की वजह से उसे ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई। थोड़ी देर में ही वो उठ खड़ी हुई।