अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद के कारण पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। साथ ही अमेरिका ने आतंकी समूहों की सक्रियता वाले बलूचिस्तान व खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और नियंत्रण रेखा के नजदीक के इलाकों के लिए उच्चतम स्तर यानी लेवल-4 की यात्रा चेतावनी जारी की है।
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से 31 जनवरी को जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि बड़ी संख्या में हमलों की वजह से कई लोग हताहत हो चुके हैं और समूचे पाकिस्तान में आतंकवादी हमले होते रहते हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा वातावरण की वजह से नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की क्षमताएं भी सीमित हैं। यात्रा परामर्श के मुताबिक, 'आतंकवाद के कारण पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करें।'
जारी बयान में कहा गया है कि कुछ इलाकों में खतरा ज्यादा है... आतंकवाद और अपहरण की वजह से बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा न करें, इनमें पूर्व संघ प्रशासित आदिवासी इलाके (एफएटीए) शामिल हैं। आतंकवाद और संभावित सशस्त्र संघर्ष की वजह से नियंत्रण रेखा के नजदीक भी जाने से बचें। भारत और पाकिस्तान की सेनाएं नियंत्रण रेखा पर समय-समय पर फायरिंग और गोलाबारी करती रहती हैं।