बैंक कर्मियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल का जिले मेें व्यापक असर देखा गया। राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे। जिले में 100 बैंक शाखाएं हैं।
इनमें से 3 निजी बैंकों को छोड़कर शेष सभी 97 बैंक शाखाओं के कर्मी हड़ताल पर चले गए। दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को ही लोगों को काफी दिक्कतें हो गई। पहले दिन 100 करोड़ रुपये के लेनदेन प्रभावित हुआ। जिन ग्राहकों ने एक दिन पहले ही चेक लगाए उनका भी भुगतान नहीं हो सका। बड़ी संख्या में ग्राहक लौट गए।
एटीएम भी दे गए दगा
हड़ताल का असर एटीएम पर भी देखा गया। एटीएम में कैश खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। कार्ड धारक एक एटीएम से दूसरे एटीएम की दौड़ लगाते रहे, लेकिन सभी एटीम में पैसे खत्म हो गए। कई शाखाओं ने तो अपने एटीएम तक नहीं खोले। हड़ताल पर चले जाने से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेवा भी प्रभावित हो गई। कारोबारी आरटीजेएस, नेफ्ट बैंकिंग नहीं कर सके।