चीन ने वुहान में तैनात की सेना, 500 की मौत

चीन ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में सेना तैनात कर दी है। इसी शहर से पूरे चीन समेत दुनिया के करीब 27 देशों में यह रहस्यमय वायरस फैल गया है। इन देशों में भी करीब 230 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


चीन में कोरोना वायरस से 500 की मौत


चीन में जान गंवाने वालों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है। अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। चीन से बाहर हांगकांग और फिलीपींस में भी एक-एक मौत हो चुकी है।


वुहान में हुओशेनशान अस्पताल को सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया


महामारी का केंद्र माने जा रहे वुहान में महज नौ दिन में बनाए गए अस्थायी हुओशेनशान अस्पताल को चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। सेना ने सोमवार से शुरू हुए एक हजार बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में 1400 स्टाफ की तैनाती की है।