चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला

वाहन चेकिंग के दौरान गृह मंत्रालय में भाई की तैनाती बताकर पहले पुलिस को हड़काया और बाद में दरोगा सहित पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं चालान बुक भी फाड़ दी गई। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। 


एटा जनपद के थाना अलीगंज में तैनात दरोगा बिजेंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे कायमगंज रोड स्थित बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रही थे। एक बाइक सवार को रुकवाया तो उसने अपना भाई गृह मंत्रालय में तैनात होना बताकर पुलिसकर्मियों को हड़काना शुरू कर दिया।

पुलिसकर्मियों को धमकी दी गई कि 11 फरवरी तक तुम लोगों की वर्दी उतरवा दूंगा। जब पुलिसकर्मियों ने बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह भड़क गया और दरोगा बिजेंद्र सिंह पर हमला कर दिया, इसके चलते दरोगा को नाखून लग गए।