विकास खंड जागीर के गांव म्योरा चक अब्दुल्लापुर निवासी पाल सिंह ने सीडीओ से शिकायत की थी। इसमें बताया कि मंगलपुर निवासी एक युवक का नाम किशनी की ग्राम पंचायत फरैंजी के परिवार रजिस्टर में मृत्यु के बाद दर्ज कर दिया गया। मामले की जांच हुई तो पता चला कि गांव मंगलपुर निवासी शिवदयाल पुत्र झंडेलाल का नाम मंगलपुर और फरैंजी दोनों के परिवार रजिस्टर में दर्ज है। मंगलपुर के परिवार रजिस्टर में जहां मृत्यु का वर्ष 2001 दर्ज है तो वहीं फरैंजी में मृत्यु का दिनांक 2003 अंकित है। 2014 में इसकी नकल भी जारी की गई है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने वर्ष 2014 में फरैंजी में तैनात रहे तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव शिवदयाल सिंह व ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। इस पर डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दूसरे गांव के परिवार रजिस्टर में क्यों दर्ज कर दिया मृतक का नाम