दुष्कर्म पीड़िता परिवार सहित धरने पर बैठी

टूंडला में घर में सो रही विवाहिता से गांव के ही युवक ने बच्चों को मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने विवाहिता की अश्लील वीडियो भी बना ली।


घटना के बाद से ही पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है। कहीं भी सुनवाई न होने पर बुधवार को पीड़िता तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गयी। 

मामला थाना नारखी क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गांव की एक विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति आगरा में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह और उसके बच्चे गांव में ही रहते हैं। विगत 17 जनवरी की शाम सात बजे करीब वह घर में अकेली सो रही थी। दूसरे कमरे में उसकी बच्चे सो रहे थे। इस बीच गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसे उसके साथ दुष्कर्म किया।