हथियार के बल पर कैंटर लूटा

 मंगलवार को स्कार्पियो सवार बदमाश ड्राइवर को बंधक बनाकर कैंटर लूटकर ले गए। आरोपियों ने ड्राइवर को दुधौला के पास सड़क किनारे फेंक दिया। देर रात ड्राइवर एक अन्य ट्रक से लिफ्ट लेकर सुरक्षित जगह पहुंचा। सुबह ड्राइवर ने पुलिस को आप बीती बताई। सीकरी पुलिस चौकी में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर निरंजन दिल्ली से सीकरी स्थित मिलन वाटिका में कैटरिंग का सामान लेकर आया था। सामान उतारने के बाद वह कैंटर में लेबर के आने का इंतजार करने लगा। रात करीब साढ़े बारह बजे चार लोग सफेद रंग की स्कॉर्पिओ में सवार होकर आए। कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर ड्राइवर को नीचे उतारा और स्कॉर्पियो में बिठा लिया। इसके बाद आरोपी कैंटर को ले उड़े। करीब एक घंटे बाद बदमाश ड्राइवर को गांव दुधौला के पास फेंक कर चले गए। सीकरी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रहलाद कुमार ने बताया कि देर रात ड्राइवर गांव के शादी समारोह में पहुंचा और कैंटर मालिक को घटना की सूचना दी। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो