आगरा में कमला नगर के कपड़ा कारोबारी राहुल अग्रवाल की हत्या के 57 दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें बिगड़ैल रईसजादा राजीव अग्रवाल मुख्य आरोपी है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से मिली बैलेस्टिक परीक्षण रिपोर्ट को मुख्य साक्ष्य बनाया गया है। मुख्य गवाह राजीव के मौसेरा भाई मनीष को बनाया गया है। उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान पहले ही दर्ज हो चुका है।
हत्यारोपी 'बिगड़ैल रईसजादा