समसपुर गांव में लड़की पर टिप्पणी कर रहे मनचले को टोकना युवक को भारी पड़ गया। मनचले ने अपने 4-5 साथियों को बुलाकर युवक पर हमला करते हुए उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समसपुर गांव निवासी रजत उर्फ निक्कू ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में स्टीरियो लगा रहा था। इसी दौरान उसकी छोटी बच्ची को पड़ोस की एक लड़की दुकान से चॉकलेट दिलाकर ला रही थी। तभी पास में खड़े युवक सिद्धार्थ ने लड़की पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कभी-कभी हमें भी चॉकलेट दिला दिया करो। यह सुनकर रजत ने विरोध जताते हुए आरोपी को वहां से भाग जाने को कहा।
इस बात पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। आरोपी युवक ने आवाज देकर अपने 4-5 साथियों को बुला लिया और पीड़ित से मारपीट की। आरोपियों ने डंडे से कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी मिल गई।सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक शाहिद अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।