(Bigg Boss 13) से विशाल आदित्य सिंह के जाने के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगी। ये भी कहा जा रहा है कि माहिरा को हफ्ते के बीच में देर रात बाहर निकाला जाएगा। इस खबर के वायरल होते ही अब माहिरा की मां सानिया शर्मा (Sania Sharma) ने बयान दिया है। सानिया ने माहिरा के घर से बेघर होने की सच्चाई बताई।
सानिया शर्मा ने स्पॉटब्वॉय वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सानिया ने कहा- 'आप क्या बात कर रहे हैं? मैंने जब माहिरा के बेघर होने की बात सुनी तो कलर्स चैनल को फोन किया। चैनल ने इन खबरों को गलत बताया। सानिया ने आगे कहा कि उन्होंने तो मुझे माहिरा के एक हफ्ते के कपड़े भेजने को कहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि माहिरा शो से बाहर हो रही है।'