मोहब्बत की नगरी में उपहारों से सजे बाजार

वेलेंटाइन वीक पर मोहब्बत की नगरी आगरा के बाजार विशेष उपहारों से सज गए हैं। सात फरवरी को रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी वेलेंटाइन डे तक हर दिन के लिए अलग-अलग उपहारों की रेंज है। यहां मैजिक मिरर है, कपल्स इन मिरर है, इलेक्ट्रॉनिक रिस्ट बैंड, दिल के आकार के खिलौने हैं। उपहारों की सूची बहुत लंबी है। वहीं युवाओं ने वेलेंटाइन वीक के हर दिन को यादगार बनाने के लिए तैयारी कर ली है।