नगर निगम के अधीन आएंगी छह निजी कॉलोनियां

शहर की छह निजी कॉलोनियों को अब जल्द ही निगम के अधीन लाया जाएगा। निजी कॉलोनियों को निगम के अधीन लाने के लिए सोमवार को निगम पार्षदों ने सदन की बैठक में इस मुद्दे को रखा था। मंगलवार को सदन की अनुमति से इस मुद्दे को पास कर दिया गया है। निगम के अधीन लाने के लिए निगमायुक्त ने निगम की योजनाकार विंग को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।


दरअसल, लाइसेंस कॉलोनियों को निगम के अधीन लाने के लिए पार्षद आरएस राठी, प्रवीण लता व महेश दायमा की तरफ से प्रस्ताव एजेंडे में रखने के लिए पत्र दिया गया था, जिसे सदन की मंजूरी मिल गई है और अब निगम में अधीन को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। शहर की लाइसेंस कॉलोनी सुशांत लोक-2, 3, मालिबू टाउन सेक्टर-47, विपुल वर्ल्ड सेक्टर-48, मेफील्ड गार्डन, सेक्टर-50, 51, रोजवुड सिटी व उप्पल साउथ एंड को निगम के अधीन किया जाएगा।
पार्षद आरएस राठी ने पूरे शहर में कॉलोनियों व सोसायटी में कंपोस्टिंग प्लांट लगाने का मुद्दा भी सदन में रखा। उनका कहना है कि निगम की तरफ से शुरुआत में कंपोस्ट प्लांट लगाने के लिए वित्तीय सहयोग दिया जाए, बाद में सोसायटी उसका रखरखाव अपने खर्च पर करेगी। इसके लिए सदन की तरफ से निगम पार्षद आरएस राठी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है जो इससे संबंधित जानकारी जुटा सदन को अवगत कराएगी। इसके अलावा भी निगम पार्षद आरएस राठी की तरफ से प्रत्येक पार्षद को विकास कार्यों, बागवानी और सफाई से संबंधित कार्यों के लिए सुपरवाइजर निगम द्वारा मुहैया कराने की मांग रखी गई थी, इसे भी सदन व आयुक्त की तरफ से मंजूरी मिल गई।