नगर विकास मंत्री ने किया गंगाजल प्लांट का लोकार्पण

गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी वाटर वर्क्स पर इनलेट यूनिट और ट्यूबसेटलर यूनिट का शुक्रवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लोकार्पण किया, वही यूनिट कई जगह से लीक कर रही है। जल निगम ने रंगाई पुताई और केमिकल लगाकर लीकेज भरने का प्रयास किया, लेकिन गंगाजल के शोधन वाले नए ट्यूबसेटलर यूनिट से रिसाव रुका नहीं।


इस पूरे प्लांट में 18 से 25 जगहों पर लगातार रिसाव जारी है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस मामले में जल निगम के एमडी को जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि 25 दिसंबर के अंक में अमर उजाला ने गंगाजल प्लांट से हो रहे लीकेज के प्रति आगाह किया था।

जल निगम की गंगाजल इकाई ने 2887 करोड़ रुपये की लागत वाले गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी पर 225 एमएलडी क्षमता के प्लांट को अपग्रेड किया है। गंगाजल इनलेट प्वाइंट और इससे सटे ट्यूबसेटलर यूनिट में टेस्टिंग के दौरान लीकेज की खबर अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित भी की थी, लेकिन जलनिगम के अधिकारी इस पर लीपापोती में जुट गए।