नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत में मां का बड़ा एलान

जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर को हुई छात्रा की कथित हत्या के मामले में आज तक जांच टीमें किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी दो महीने हो चुके हैं, फिर भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।


शुक्रवार को छात्रा की मां ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर जिले में तैनात अधिकारियों को सह आरोपी बनाए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार फिर से भूख हड़ताल करेगा। 

नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बने पूजा घर में 16 सितंबर की सुबह कक्षा 11 की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। पुलिस प्रशासन ने इसे आत्महत्या माना, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

साथ ही दुष्कर्म की भी संभावना जताई थी। परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बीच सीबीआई जांच के लिए संस्तुति की गई है। एसटीएफ जांच के बाद एक दिसंबर को एसआईटी का गठन मुख्यमंत्री की ओर से किया गया था। दो महीने बीतने के बाद भी एसआईटी इस मामले में कोई खुलासा नहीं कर सकी है।