ओएलएक्स पर बुलेट बाइक के विज्ञापन में फंसा किसान

साइबर अपराधियों ने ओएलएक्स पर सस्ते में बुलेट बाइक बेचने का विज्ञापन देकर एक किसान को फंसा लिया। इसके बाद सैन्य कर्मी बताकर 21 हजार रुपये पेटीएम से ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित किसान ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।


बरहन निवासी धर्मेंद्र ने कुछ दिन पहले ओएलएक्स पर एक बुलेट बाइक का विज्ञापन देखा था। उन्होंने विज्ञापन में लिखे नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि मैं सेना में कार्यरत हूं। मेरा तबादला हो गया है। इस कारण बुलेट बेचना चाहता हूं। बुलेट एक साल पहले ही खरीदी थी। 1.50 लाख की बुलेट को 75 हजार रुपये में दे दूंगा। इस पर धर्मेंद्र को विश्वास हो गया।

उसने धर्मेंद्र का व्हाट्सएप नंबर ले लिया। इसके बाद बुलेट के फोटो और अपने फोटो भेज दिए। उसके फोटो सेना की वर्दी में थे। इसके बाद कुरियर से बाइक भेजने के लिए रुपयों की मांग की। धर्मेंद्र ने दो बार पेटीएम कर 21 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। मगर, तीन दिन बाद भी बुलट नहीं आई। इस पर उन्होंने कॉल किया, लेकिन लगा नहीं। धर्मेंद्र का कहना है कि अब नंबर नहीं लग रहा है। बुधवार को साइबर क्राइम सेल में शिकायत की।