प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली दो हजार रुपये की किस्त अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों को नहीं मिल पाई। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने दे ही।
पहली दिसंबर 2018 से लागू हुई इस योजना के तहत पात्र किसानों को दो-दो हजार की तीन किस्तों के रूप में कुल छह हजार की आर्थिक मदद दी जानी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इस योजना के तहत मिलने वाली राशि समय से जारी नहीं हो सकीं।
2018 से 2019 के बीच नौ करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2.51 करोड़ किसानों को दूसरी और पांच करोड़ से अधिक किसानों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। इस योजना के तहत दिसंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच कुल नौ करोड़ किसानों ने अपना पंजीकरण कराया था।
सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत पूछे गये सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि पंजीकृत किसानों में से करीब 7.62 करोड़ किसानों को ही दो हजार रुपये की पहली किस्त मिल पाई। दूसरी किस्त 6.5 करोड़ किसानों और तीसरी किस्त 3.85 करोड़ को ही मिल सकी।