फेसबुक पर दोस्ती कर बुलाया, बंधक बनाकर मांगे एक करोड़

पंजाब के सोना कारोबारी की पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती कर महिला को झांसे में लिया और फिर उसे बच्चों समेत अपने पास बुला लिया। आरोप है कि आरोपी व उसके साथियों ने बच्चे वापस करने की एवज में कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। एक आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेस होने पर पंजाब पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, जालंधर निवासी सोना कारोबारी की पत्नी को एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। एक्सेप्ट होने के बाद युवक ने मैसेंजर पर चैट शुरू कर दी। आरोप है कि युवक ने महिला को बातों में फंसा लिया और उसे बच्चों सहित दिल्ली बुलाया। परिजनों का कहना है कि महिला एक सप्ताह पहले अपनी 10 वर्षीय बेटी व आठ वर्षीय बेटे के साथ युवक के पास पहुंच गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कोई सुराग न लगने पर लुधियाना पुलिस में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस व परिजन तलाश में जुटे थे कि एक फेसबुक फ्रेंड के बारे में जानकारी हुई।
झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का बेटा निकला आरोपी
परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक ने फेसबुक पर अपना पता गलत दिखा रखा था। पुलिस आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची तो वह दिल्ली में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का बेटा निकला। ऐशो-आराम के साथ कोठी में रहने वाले महिला को टूटे-फूटे घर में रहने वाले युवक ने अपनी बातों में फंसाया, यह देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
तीसरे व्यक्ति की एंट्री ने चौंकाया, करने लगा सौदेबाजी
परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर पर था। उसने महिला व उसके बच्चों को कहीं अन्य स्थान पर छिपा रखा था। इस बात से परिजन व्याकुल हो गए। पंजाब पुलिस मां-बच्चों की बरामदगी के लिए हाथ-पांव पीट रही थी कि इसी बीच एक व्यक्ति की एंट्री ने सबको चौंका दिया। उसने दावा किया कि वह उन्हें महिला व बच्चों को वापस करा देगा। इसे लेकर वह सौदेबाजी करने लगा।
बच्चे मिल जाएंगे, लेकिन मेरी फीस एक करोड़ है
परिजनों के मुताबिक, तीसरे व्यक्ति ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए दिल्ली की एक कोर्ट में प्रैक्टिस करने की बात कही। उसने दावा किया कि वह उन्हें महिला से बच्चों को वापस करा देगा लेकिन उसकी फीस एक करोड़ रुपये है। उसके पास करोड़ों की जमान-जायदाद है और कई एनजीओ भी चलाता है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली जाकर कोर्ट में सर्चिंग की तो उस नाम के वकील को अन्य अधिवक्ताओं ने पहचानने तक से मना कर दिया।
कांफ्रेंस पर कराता था महिला से बात
परिजनों का कहना है कि तीसरे युवक द्वारा एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और लुधियाना पुलिस को क्लिप भेजी। इसके बाद पुलिस कथित अधिवक्ता की तलाश में जुट गई। परिजनों का कहना है कि उक्त अधिवक्ता कांफ्रेंस पर लेकर महिला की बात परिजनों से कराता था। दो-चार बार बात होते ही वह कॉल डिस्कनेक्ट कर देता था। बात भी सिर्फ इसलिए कराता था ताकि उन्हें भरोसा हो सकेकि महिला व बच्चों के बारे में उन्हें जानकारी है।
कविनगर में ट्रेस हुई लोकेशन, दबिश देकर दबोचा
पंजाब पुलिस के मुताबिक, तीसरे शख्स की लोकेशन कविनगर थानाक्षेत्र में ट्रेस हुई। बुधवार तड़के पंजाब पुलिस व महिला के परिजन कविनगर पहुंचे, इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने में करीब ढाई घंटे तक हंगामा चला, जिसके बाद पंजाब पुलिस लिखा-पढ़ी कर आरोपी को ले गई।
महिला-बच्चों से मिलाने के लिए गुमराह करता रहा आरोपी
कविनगर थाने लाने पर महिला व बच्चों से मिलाने के लिए आरोपी पुलिस व परिजनों को गुमराह करता रहा। पहले कहा कि दिल्ली में मुलाकात कराएगा तो कभी कविनगर में ही उन्हें बुलाने की बात कही। काफी देर तक गुमराह करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
कोट
महिला व बच्चों के अपहरण के मामले में पंजाब पुलिस आई थी। घटना से जुड़े एक व्यक्ति की लोकेशन यहां ट्रेस हुई थी। परिजन उस पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा रहे थे। पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।
- मोहम्मद असलम, एसएचओ