गुरुवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट 12 जनवरी के बाद से ही देखने को मिल रही है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए बुधवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे।
चार महानगरों में इतने हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत नौ पैसे कम हुई है, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे और चेन्नई में इसका दाम 10 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 72.89, 75.57, 78.55 और 75.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे कम हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 13 पैसे कम हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 65.92, 68.29, 69.09 और 69.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।