गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी वाटर वर्क्स पर इनलेट यूनिट और ट्यूबसेटलर यूनिट का शुक्रवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लोकार्पण किया, वही यूनिट कई जगह से लीक कर रही है। जल निगम ने रंगाई पुताई और केमिकल लगाकर लीकेज भरने का प्रयास किया, लेकिन गंगाजल के शोधन वाले नए ट्यूबसेटलर यूनिट से रिसाव रुका नहीं।
रंगाई-पुताई भी न छिपा सकी लीकेज