गोवर्धन के गाठोंली बाईपास पर पूंछरी के निकट बृहस्पतिवार को बाइक सवार युवक को मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों को समझा सकी।
गांव पूंछरी के निकट बरौली गांव से मोटरसाइकिल पर दूध लेकर आ रहे युवक की मैक्स पिकअप की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। बृहस्पतिवार को सन्तोष पुत्र वेदराम निवासी वरौली चौथ, राजस्थान से दूध लेकर आ रहा था।
इसी दौरान बाईपास को क्रास करते समय डीग की ओर से आ रही मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि इससे पूर्व कई घटनाएं इस मोड़ पर हो चुकी है। लेकिन पुलिस-प्रशासन दुर्घटनाएं रोकने पर कोई उपाए नहीं करता है।